पहला प्यार ओर अनमोल यादे

 हर इंसान के लिए अपना पहला प्यार अनमोल याद होती हैं जो वह अपनी जिंदगी भऱ अपनी यादों की संदूक में छिपाकर रखता हैं । वह वही याद है जिसे वह हर कोई से साझा नहीं करता । प्यार एक ऐसी जजबा हैं जिसे याद करने से दुख और खुशी दोनों महसूस कर सकते हैं । अक्सर हमारा पहला प्यार अधूरा रह जाता हैं और वही उस प्यार की एक अनोखी खूबी हैं । अगर हमारा पहला प्यार मुकम्मल हो जाता तो हम उसे याद नहीं करते । सालों बाद मौका मिलते ही हम उस अनुभव को उस एहसास को बार बार जीते हैं । छत पर अकेले खड़े अपने इस प्यार के बारे में सोचना और उस प्यार से जुडी निशान या किसी चीज़ को सबकी नजरों से बचाकर रखना बिना कोई मतलब अपने आप मुस्कराना – यह सब उस प्यार की निशानी हैं । पहला प्यार को लेकर हर किसी का अनुभव एक समान नहीं होता । किसी को धोखा मिला हैं तो किसी ओर को निराश । किसी का पहला प्यार एक तरफा हैं तो किसी ने अपने पहले प्यार को अपने प्यार से भी नहीं साझा किया होगा । कितना अजीब हैं न यह पहला प्यार । यह असंभव हैं कि एक ऐसे इंसान हो जिसकी जिंदगी में यह पहला प्यार ही न हो । अक्सर यह पहला प्यार एक ऐसी अद्भुत शक्ति हैं जो हमारे अंदर छिपी हुई कलाकार को जगा देती हैं । हां किसी को कवि बनाता हैं तो और किसी को कहानीकार बना देता हैं किसी को चित्रकार । हमेशा हमारा पहला प्यार हमारी कविता या कहानी का विषय बन जाता हैं । आज के जमाने में जब बहुत सारी आधुनिक चीजें आसानी से मिलने से पहला प्यार शायद अपना महत्व खो चुका हैं । 


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियां 💞

दीपावली कि वो रात